फरीदाबाद | आगामी विधानसभा चुनाव के चलते मंत्री विपुल गोयल अपने विधानसभा क्षेत्र (ओल्ड फरीदाबाद 89) में जमकर चाय पर चर्चा और जनसम्पर्क में लगे हुए हैं। इसी क्रम में आज सीही मंडल अध्यक्ष पवन सोरोत के सेक्टर 8 स्थित निवास पर पहुंचे जहाँ मंत्री विपुल गोयल का स्थानीय निवासियों ने पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी बड़े बुजुर्गों का धन्यवाद करते हुए कहा कि, मुझे गर्व है की मेरी विधानसभा के लोगों ने मुझे विधानसभा चुनाव में जिताकर केंद्र तक पहुँचाने का काम किया और इस बार भी मुझे पूरी उम्मीद है कि, फिर से जिताकर सेवा का मौका देंगे। उन्होंने कहा कि, मेरी विधानसभा क्षेत्र के लोग पढ़े-लिखे समझदार हैं और सभी भाजपा की नीतियों पर भरोषा करते हैं। उन्होंने कहा मैंने युवा पीढ़ी को देखते हुए अनेकों काम अपने क्षेत्र में ही नहीं बल्कि समस्त फरीदाबाद में कराये हैं। मौजूद प्रतिष्ठित बड़े बुजुर्ग और युवा साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, मैं फरीदाबाद का निवासी हूँ इसलिए मेरी जिम्मेदारी पूरे फरीदाबाद में विकास करवाने की बनती हैं।वहीँ मौजूद सभी लोगों ने मंत्री गोयल को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए भरोषा दिलाया कि, पिछली बार से भी ज्यादा मतों से जिताकर उन्हें विधानसभा तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर नवल सिंह सौरोत, विजय पाल सेहरावत, चांद सिंह, भायुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी पलवल सूरज मान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष नमो नमो मोर्चा बबलू चौधरी, नवल किशोर गर्ग, प्रकाशवीर नागर, एस के गुलाटी, सुरेन्द्र तेवतिया, बीरेंद्र शर्मा, एच के शर्मा, के सी शर्मा, जोगेंद्र लांबा, रमेश तेवतिया, अनिल डांगी, राजिंदर चौधरी, प्रदीप लांबा, सतवीर ठाकुर, नीरज शर्मा, लखन रावत, सुधीर यादव, कमल दलाल व कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Latest article
सूरजकुंड मेला-बच्चों की जेब में उनकी डिटेल या आई कार्ड जरूर रखें
दर्जनों बिछड़ों को मिला चुका है खोया पाया काउंटर
-रुचि गुप्ता की मधुर आवाज कर रही नागरिकों को सतर्क
सूरजकुंड (फरीदाबाद), 7 फरवरी। कृपया ध्यान दीजिए।...
36 वां सूरजकुंड मेला: बड़ी चौपाल पर सांस्कृतिक संध्या में विदेशी कलाकारों ने जमाए...
-ताजिकिस्तान के कलाकार ने -ओरे पिया- गाकर किया मंत्रमुग्ध
-पर्यटन निगम राज्य में लगातार पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा दे रहा : अरविंद यादव
सूरजकुंड (फरीदाबाद),...
डॉ महेंद्र नाथ पांडे और कृष्ण पाल गुर्जर ने ईवी कौशल विकास कार्यक्रम प्रतियोगिता...
पांच छात्रों की टीम और एक फैकल्टी मेंटर को "इलेक्ट्रिक वाहन के पावर ट्रेन डिजाइन" पर उनके अभिनव कार्य के लिए सम्मानित किया गया
आईआईटी...