माइक पोम्पियो ने अरब खाड़ी देशों के बीच चल रहे विवाद को खत्म करने का किया आह्वान

0
430

 

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कतर और अरब खाड़ी देशों के बीच चल रहे विवाद को खत्म करने का आह्वान किया है। कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल थानी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पोम्पियो ने कहा कि अरब खाड़ी देशों के बीच राजनयिक दरार से उनके दुश्मनों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘जब उस वक्त और भी शक्तिशाली हैं जब हम मिलकर काम करे और अपने विवादों को कम कर लें। जब हमारे सामने साझा चुनौतियां हैं, देशों के बीच में विवाद हैं तो इससे हमें हमारे उद्देश्यों को हासिल करने में मदद नहीं मिलेगी।’ पोम्पियो अबू धाबी से दोहा पहुंचे थे।

वह मध्यपूर्वी देशों के दौरे पर हैं। वह इससे पहले जॉर्डन, इराक, मिस्र और यूएई का दौरा कर चुके हैं। वह इसेक बाद सऊदी अरब भी जाएंगे।

बता दें कि सऊदी अरब, यूएई, बहरीन और नन गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) के सदस्य देश मिस्र ने जून 2017 में कतर के साथ कूटनीतिक, ट्रांसपोर्ट और ट्रेन रिश्ते खत्म कर लिए थे। इन देशों ने कतर पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। हालांकि ईरान कतर के साथ खड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here