बार्सिलोना: कप्तान लियोनेल मेसी को स्पेनिश लीग के शीर्ष स्कोरर के अवॉर्ड ‘पिचहीची’ से सम्मानित किया गया। मेसी ने लीग में 2017-18 सीजन में क्लब के लिए कुल 34 गोल किए हैं।
अर्जेंटीना के सुपर स्टार ने चोट से वापसी की है। हालांकि उनकी वापसी फीकी रही, क्योंकि बार्सिलोना को रियल बेतिस ने 4-3 से मात दी। मेसी दाहिने हाथ में चोट के कारण तीन सप्ताह तक मैदान से दूर थे। मेसी ने कहा, ‘स्पेनिश लीग इस बार पहले से कई ज्यादा प्रतिस्पर्धी है। कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है।’ रविवार के मैच के बारे में मेसी ने कहा, ‘पहले मैं गेंद से संपर्क करने और उसे मारने में डर रहा था, लेकिन कुछ समय बाद मैं सहज हो गया।’
उन्हें प्रशंसकों ने स्पेनिश लीग के सबसे अहम खिलाड़ी (एमवीपी) के रूप में भी चुना है। मेसी ने अपने करियर में पांचवीं बार यह अवॉर्ड जीता है।