फरीदाबाद। पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा की स्मृति में सेक्टर-56 में 23 दिसम्बर से 3 फरवरी 2019 तक चल रहे मैमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट में स्टार इलेवन जवाहर कॉलोनी और डी बी सी सी क्लब जीवन नगर पार्ट 2 ने आज मैच खेला गया। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सतपाल राणा का सुरेंद्र धीमान जी का राज सिंह तवर जी का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया मंच का संचालन हरवीर मावई ने किया दोनों टीमों के मैच का शुभारंभ सतपाल राणा जी ने टॉस करके किया दी जिसमें स्टार इलेवन जवाहर कॉलोनी की टीम ने बल्लेबाजी का फैसला लिया और पूर्व मंत्री के सुपुत्र एवं युवा कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा और समाजसेवी मुनेश पंडित जी ने दोनों टीमों से हाथ मिलाकर उन्हें विजयी होने की शुभकामनाएं दी। स्टार इलेवन जवाहर कॉलोनी की टीम में कैप्टन गौरव पठानिया जय किशन डालु राम रंजीत जय नारायण शहजाद दिलीप कुमार जय गोपाल नीरज विजय वैभव ने 20 ओवर में 7 विकेट देकर 154 रन बनाएं। दूसरी ओर डीबीसीसी क्लब जीवन नगर पार्ट 2 कप्तान सचिन पांचाल मनोज कुमार राकेश शर्मा अंकित राणा सूरज मणि गुलफान पंकज पांचाल प्रमोद मावई रोहित राणा प्रदीप प्रवीण ने 20 ओवर में 156 रन बनाकर 6 विकेट लिए और स्टार इलेवन को हराकर जीत हासिल की। मैन आॅफ दी मैच का खिताब 52 वर्षीय मैच खेल रहे राकेष जी को मिला। उन्होंने 2 विकेट और 46 रन बनाएं राज सिंह तवर जी ने उन्हें मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया अगला मैच 6 जनवरी को होगा जिसमें पंजाब वैरीयस टीम जवाहर कॉलोनी और लॉयन क्रिकेट क्लब पर्वतीय कॉलोनी के बीच होगा और दूसरा मैच सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी और न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी के बीच होगा
इस मौके पर प्रेम प्रकाश कौशिक राज सिंह तंवर सतपाल राणा जी सुरेंद्र धीमान जी राजेंद्र शर्मा संजय बघेल चाहत चाहट चंदीला जिले प्रधान रविंद्र ठाकुर गगन चंदीला डॉ यशपाल सोलंकी सुदेश सक्सेना अकबर आशु रिंकू दलाल रविंद्र बघेल मनोज डगर सुरेंद्र अहलावत वरुण पंडित गोपू पंडित सुरेश पंडित जी, आर्गेनाइजर हरवीर मावी और जाहिद खान भी मौजूद थे।