फरीदाबाद: 3 चरण के मतदान के बाद आगामी 4 चरणों की 240 सीटों के लिए मतदान होना है जिसमें फरीदाबाद लोकसभा सीट भी शामिल है, इसके मद्देनजर फरीदाबाद के सेक्टर 9 स्थित बीजेपी जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक बुलाई गई, इस अवसर पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन के लिए उन्हें सम्बोधित किया गोयल ने कहा कि विपुल गोयल आपके बीच का एक साधारण सा इंसान है और आप सब मेरी ताकत हैं, उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हरियाणा खट्टर की सरकार हो या हमारी केंद्र की सरकार दोनों ही सरकारों की जन कल्याणकारी योजनाएं फरीदाबाद में जिस तरह से धरातल पर उतारी गईं हैं उसे बताते हुए हमें गर्व है कि हर गली हर कॉलोनी में लोगों ने जो भी मांगें रखीं उन्हें समय पर पूरा किया गया है, और हमने ऐसा सिस्टम बनाया है जिससे किसी को किसी तरह की परेशानी ना हो अगर किसी कार्य के लिए 3 दिन का समय दिया है तो तीसरे दिन कार्य पूरा होता है। गोयल ने कहा कि 2014 में माननीय मोदी जी ने जो काम किया है वो बीते 50 साल में नहीं हुआ है, आज विपक्ष के पास न तो कोई मुद्दा बचा है और ना ही उनकी कोई योजना है, उनका एक सूत्रीय कार्यक्रम है और वो ये है कि बस मोदी जी को हटाना है, लेकिन साथियों इस बार हम सबका एक ही लक्ष्य है कि फरीदाबाद से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल सिंह गुर्जर जी को सबसे ज्यादा मतों से जिता कर संसद में भेजें, ताकि देश मज़बूत हो और तरक्की की राह पर और तेजी से विकास करे। कार्यकर्ताओं की मीटिंग में फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, नीरा तोमर जी, नरेंद्र गुप्ता जी के साथ बीजेपी के सभी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। सभी ने एक जुट हो कर पार्टी के लिए पूरे समर्पण से कार्य करने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर कॉलेज का वार्षिक रिपोर्ट, कॉलेज पत्रिका माइंड गुरु, स्पोर्ट्स रिपोर्ट, इमा रिपोर्ट एवं कैंपस प्लेसमेन्ट रिपोर्ट का मुख्य अथिति द्वारा लोकार्पण किया गया |
एक्स्ट्रा म्यूरल एक्टिविटी में डी.ए.वी. कॉलेज ने लगातार 11 वी बार चैम्पियशिप की ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया है ! इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर महेंदी प्रतियोगिता में डी.ए.वी की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया !
स्पोर्ट्स में डी.ए.वी कॉलेज ने 22 बार लगातार चैंपियनशिप जीतकर दूसरा ओवरऑल पोज़िशन हासिल की ! कॉलेज ने स्पोर्ट्स में उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा करवाए इवेंट में 2 बार स्टेट चैम्पियशिप का अवार्ड जीता है ! सत्र 2017 -2018 में स्पोर्ट्स के 51 विधार्थियो ने लगभग नौ लाख रूपये की नकद राशि जीतकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर में 2 स्वर्ण , 6 रजत और २ कांस्य पदक और राष्टीय स्तर पर 21 स्वर्ण , 23 रजत और कांस्य पदक तथा राज्य स्तर पर 69 स्वर्ण , 70 रजत और 29 कांस्य पदक के साथ अपना दबदबा बनाये रखा है !
सत्र 2017 -2018 में ही एन. सी. सी. के दो स्टूडेंट्स ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए राजपथ परेड में शामिल होकर कॉलेज का नाम ऊँचा किया है ! राष्टीय स्तर पर एन. सी. सी. के दो छात्रों का वर्ल्ड लेवल ट्रिप के लिए चयन हुआ है और 10 कैडेट्स ने नेशनल लेवल कैंप में भाग लेकर कॉलेज को गौरवान्वित कराया है !
कॉलेज के प्लेसमेंट सेल ने विभाग ने गत वर्ष विभिन प्रतिष्ठित कम्पनियों में कुल 231 विद्यार्थियों को प्लेसमेन्ट दिलाने में बहुत अहम भूमिका निभाई है और इस वर्ष भी अभी तक 251 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित कम्पनियों में महत्वपूर्ण पद प्राप्त किये है !
इन उब्लब्धियो से मुग्ध होकर एवं ईमा के बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर मुख्य अतिथि ने स्वंय “माइम ” की सुंदर प्रस्तुति दिखा कर सभी छात्रों एवं शिक्षकों को हतप्रभ कर दिया ! उन्होंने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें अत्यंत सौभाग्य -शाली बताया कि वे सब डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज के अमूल्य रत्न है और उन्हें इसी तरह मेहनत करके जीवन में और आगे बढ़ना है ताकि ईश्वर की असीम कृपा उन पर सदा बनी रहे और वे अपने माता पिता , गुरुजनो और अपने कॉलेज का नाम आगे भी रोशन करते रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एवं डी.ए.वी शतब्दी कॉलेज की नीव रखने वाले डी.वी सेठी ने कॉलेज की एवं प्राचार्य महोदय सतीश आहूजा की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित करते हुए इन सभी उब्लब्धियो के पीछे उनकी मेहनत और निष्ठां की सराहना की और कहा कि इस कॉलेज ने सदैव मानव को मानवता का पाठ पढ़ाया है और छात्रों को सदैव अपनी भारतीय संस्कृति से जोड़ कर रखने का प्रयास किया ! इसी कड़ी में डी.ए.वी. शताब्दी काॅलेज में 30 वर्षों से अधिक अपनी सेवाऐं प्रदान करने के लिए शिक्षक वर्ग में 12 वरिष्ठ प्रोफेसरों को और गैर शिक्षण वर्ग में 3 कर्मियों को और विभिन्न क्षेत्रो में उम्दा कार्य करने वाले शिक्षकों को भी विशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया।डी.ए.वी. शताब्दी काॅलेज फरीदाबाद के लिए यह एक अत्यंत गौरव का क्षण है कि डी.ए.वी. कॉलेज ने अपनी उपलब्धियो से सम्पूर्ण हरियाणा में नम्बर वन कॉलेज का गौरव प्राप्त किया है ! काॅलेज प्राचार्य डा. सतीश आहूजा के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम संयोजिका डाॅ. सुनीति आहूजा और संयोजक प्रोफेसर मुकेश बंसल ने इस समारोह का सफलता पूर्वक आयोजन कराया ।