मेयर व डिपटी मेयर ने होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों को दी निगम चुनावों व कार्यों की जानकारी

0
464

 

फरीदाबाद :विधायक सीमा तरिखा, मेयर सुमन बाला तथा डिपटी मेयर मनमोहन गर्ग ने स्कूली बच्चों को लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी। स्कूली बच्चों को बताया कि नगर निगम के चुनाव पाँच साल के उपरांत होते हैं , पाँच साल के कार्यकाल में पार्षद व महापौर आदि शहर के विकास के लिए कार्य करते हैं । होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को नगर निगम सभागार में पंचायत चुनाव से सम्बंधित निगम चुनाव व कार्यों की जानकारी प्रदान की ।
तरिखा ने कहा कि शहर में सैंकड़ों स्कूल हैं लेकिन होली चाइल्ड पहला स्कूल है जिसने बच्चों को इस प्रकार की जानकारी के लिए जन प्रतिनिधियों से समय लिया । इसके लिए महापौर सुमन बाला तथा उप महापौर मनमोहन गर्ग ने भी स्कूल प्रबंधको व छात्र छात्राओं को बधाई दी । स्कूल की और से कोऑर्डिनेटर सजला भार्गव ने फूलों के बुके देकर सीमा तरिखा , महापौर सुमन बाला तथा उप महापौर मनमोहन गर्ग का स्वागत किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here