मैनेचेस्टर यूनाईटेड ने आर्सेनल को 3-1 से हराया

0
444

 

लंदन: मैनेचेस्टर यूनाईटेड ने एफए कप फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दौर में आर्सेनल को 3-1 से हराया। कार्यवाहक मैनेजर ओले गुनार स्लोस्कर के मार्गदर्शन में टीम की सभी प्रतियोगिताओं के आठ मैचों में यह आठवीं जीत है। स्लोस्कर ने इस मैच में पांच बदलाव करते हुए सांचेज और रोमेलु लोकेकु को वापसी कराई जो सही फैसला साबित हुआ। लुकाकु ने सांचेज के पहले और जेस्सी लिंगार्ड के दूसरे गोल में मदद की। टीम की ओर से तीसरा गोल स्थानापन्न खिलाड़ी एंथोनी मार्शल ने दागा। आर्सेनल की ओर से एकमात्र गोल पियरे एमरिक ओबेमयांग ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here