मालविका ने मालदीव अंतरराष्ट्रीय में महिला एकल का खिताब जीता

0
440

 

माले: भारत की युवा शटलर मालविका बंसोड़ ने महिला एकल में म्यांमा की शीर्ष वरीयता प्राप्त थेट हतार तुजार को सीधे गेम में हराकर मालदीव अंतरराष्ट्रीय फ्यूचर बैडमिंटन सीरीज का खिताब जीता। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब है। भारत की 18 साल की गैरवरीयता प्राप्त मालविका ने रविवार को खेले गये फाइनल में तुजार को 31 मिनट में 21-13, 21-11 से हराया। अन्य भारतीयों में पुरूष एकल में शीर्ष वरीयता प्राप्त केविन अरोकिया वाल्टर फाइनल में थाईलैंड के दूसरे वरीय केंटावाट लीलावेचाबुत्र से 13-21, 14-21 से हार गये थे। वैभव और प्रकाश राज की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने थाईलैंड के पक्कापोन तीरारात्साकुल और पैनितचापोन तीरारात्साकुल को 26 मिनट में 21-16, 21-15 से हराकर पुरूष युगल का खिताब जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here