फरीदाबाद |ऐतिहासिक गांव तिलपत में बाबा सूरदास की तपोस्थली है बाबा सूरदास मन्दिर की जमीन एक बैरागी परिवार को गुजारा व मन्दिर में सेवा करने के लिए दिया गया था अब उस बैरागी ने इस बाबा सूरदास मन्दिर की जमीन को डीलरो को बेच दिया इस संदर्भ में बाबा सूरदास मन्दिर ट्रस्ट व गांव तिलपत के ग्रामीणों ने इस जमीन को वापस बैरागी से लेने के लिए हजारों लोगों ने उत्तर प्रदेश दिल्ली पंजाब हरियाणा से हिस्सा लिया उपस्थित गणमान्य लोगों ने पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा को महापंचायत की अध्यक्षता करने का प्रस्ताव रखा जो कि सभी ने एक मत से पं सुरेन्द्र शर्मा बबली को महापंचायत का अध्यक्ष नियुक्त किया | सभी वक्ताओं ने उनकी अनुमति लेकर वक्तव्य रखे महापंचायत में निर्णय लिया गया एक इक्कीस लोगों की कमेटी बनाई गई जो इस जमीन की पैरवी करने के लिए कार्य करेंगे मंच संचालन पं अवनेश शर्मा पल्ला ने किया| महापंचायत को पं सुरेन्द्र शर्मा बबली , ललित नागर पूर्व विधायक ,राम सिंह पूर्व विधायक ,पं एल आर शर्मा, पं ईश्वर नम्बरदार, पं राम सिंह नम्बरदार , पं पिंटू सरपंच, पं पोहप नम्बरदार, पं राधाचरण, पं हरी सिंह पार्षद, पं रविन्द्र पाराशर, पं राजबीर नम्बरदार आदि ने सम्बोधित किया इस अवसर पर राजेश नागर विधायक , परमानन्द यादव , पं बिसन नम्बरदार वजीरपुर ,पं चिरंजीव मवई ,पं बुधराम ,पं जगराम दिल्ली ,पं निर्मल महावतपुर ,पं बबल सरपंच देवली, पं वेद प्रकाश निठारी, पं जी नोएडा ,पं हर्ष कौशिक पल्ला ,पं योगेश ,पं शिवकुमार ,पं ब्रजगोपाल ,पं ललिता प्रसाद ,पं बुधराम शास्त्री अदि लोग मौजूद थे |