न्यायालय परिसर में आयोजित की गई लोक अदालत

0
165

फरीदाबाद। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक गुप्ता के दिशा-निर्देशानुसार 12 दिसंबर 2020 को जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत आयोजित की जाएगी। सिविल जज (जूनियर डिविजन) जेएमआईसी प्रदीप कुमार इसकी अध्यक्षता करेंगे और सिविल जज (जूनियर डिविजन) जेएमआईसी सीमा इसमें बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहेगी। दीपक गुप्ता ने बताया कि इस लोक अदालत में जेएमआईसी प्रदीप कुमार अपनी कोर्ट में लंबित ट्रैफिक समरी केसों का निपटारा करेंगे जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट क्लास वन विवेक चौधरी, हिमानी गिल, मोहम्मद सगीर के मामले भी शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा न्यायधीश पूनम कंवर को की कोर्ट के 50 ट्रैफिक चालान भी निपटाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जेएमआईसी सोनिया साहनी द्वारा भी इस मौके पर अपनी कोर्ट सहित न्यायिक मजिस्ट्रेट क्लास वन तरन्नुम खान, नीलम सीमा की कोर्ट के लंबित ट्रैफिक चालानो के अलावा न्यायधीश पूनम कंवर की कोर्ट के ट्रैफिक चालान संबंधित 50 मामलों का निपटारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here