फरीदाबाद। बडख़ल विधानसभा की विधायिका सीमा त्रिखा ने आज लगभग ४८ लाख रुपए की लगत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इसमें मुख्य रूप से एनएच-3 के जी ब्लॉक मार्किट में आरएसमसी रोड़ का निर्माण, राहुल कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने का कार्य व एसजीएम नगर में 22 फुट रोड़ पर गली नं. 11 व 12 में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर त्रिखा के साथ स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे जहां नारियल फोड़ कर कार्यों का शुभारंभ कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि उनकी काफी समय से यह मांग थी जोकि आज पूरी कर दी गई है। इससे लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन आसान होगा। स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए त्रिखा ने कहा कि विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं है, लोगों की जो भी समस्याएं हैं उन्हें प्राथमिकता से निपटाना ही उनका लक्ष्य है। त्रिखा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में जिस प्रकार से भेदभाव के साथ कार्य किए गए वैसा भाजपा की सरकार में नहीं होता। जनप्रिय माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी के नेतृत्व में प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इससे स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली एक पार्टी, एक विचारधारा है जिसमें अब आम जनमानस का पूर्ण विश्वास और आशीर्वाद है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे दूरदृष्टा नेता ने इस विश्वास को और बढ़ाया। प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत, जल संचय, पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक का उपयोग समाप्त करने, फिट इंडिया जैसे कार्यक्रम यह दर्शाते हैं कि प्रधानमंत्री न केवल भौतिक विकास कराना चाहते हैं बल्कि मानव संसाधनों को भी विकास की राह पर ले जाना चाहते हैं ताकि हर भारतीय को एक स्वच्छ, साफ वातावरण में स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार मिल सके और हर भारतीय देश की उन्नति में अपना शत प्रतिशत योगदान दे सके। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से करमवीर बैंसला, पं. सुरेंद्र शर्मा, पाली प्रधान, गोल्डी शर्मा, मदन लाल शर्मा, आशु सेठी, राजीव शर्मा, प्रेम वर्मा, इंद्रसेन वर्मा, परवीन अरोड़ा, ओमप्रकाश ढींगरा, रामपाल भारद्वाज, अफजल अंसारी, डॉ. गुलशन, भवानी शंकर शर्मा, प्रेमपाल खट्टर, लखपत, राजेश बैंसला, धरमवीर शर्मा, परवीन भाटी, नागेन्द्र त्रिपाठी, रवि हीरा, प्रेम सागर आहूजा, अशोक मुंजाल, नीलू टेंट व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।