फरीदाबाद: दीक्षा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता के चौथे दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि फरीदाबाद डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी एवं वशिष्ठ अतिथि सतपाल सरपंच ने दीप जलाकर खेलों का शुभारम्भ किया । पार्षद गीता रैक्सवाल व पूर्व पार्षद ओम प्रकाश रैक्सवाल ने अतिथियों का स्वागत किया । प्रतियोगिता में ज़ूनीयर व सीनियर कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने भाग लिया स्कूल में चारों सदनों में सदभावना सदन , अर्पणा सदन , कर्मणा सदन , साधना सदन के छात्र छात्राओं में शेक रेस , कबड्डी , तीन टाँग दौड़ , क्रिकेट खो खो व दौड़ की
प्रतियोगिता हुई । आज ज़ूनीयर कक्षाओं की तीसरी कक्षा से तीन टाँग दौड़ छात्राओं की में सोनिया व ख़ुशी साधना सदन प्रथम चाँदनी व आशि सदभावना द्वितीय तथा मोहिनी व विदुषी कर्मणा सदन तृतीय रहे , पाँचवी कक्षा में निशा व काजल सदभावना सदन से प्रथम शालिनी व शिवानी अर्पणा सदन से द्वितीय सुचेता व सोनाक्षी कर्मणा सदन से तृतीय रहे ज़ूनीयर कक्षाओं की टीम में अर्पणा सदन और साधना सदन के बीच खो खो का मेच हुआ जिसने साधना सदन के मुस्कान , दिया , जान्हवी शर्मा , रमा , नेहा , रिया , नैना , दीक्षा , ज्योति ने अर्पणा सदन के पलक , महिमा , सोनाली , अदिति , काजल , अंजली , सिमरन , कशिश , ज्योति को 15 अंक प्राप्त करके 9 अंक से हराया व जीत हासिल की अर्पणा सदन ने केवल 6 अंक प्राप्त किये ।अतिथियों ने विजयी छात्र छात्राओं को मेडल व सर्टिफ़िकेट देकर प्रोत्साहित किया । छात्र छात्राओं का उत्साह , उल्लास , मस्ती ,अनुशासन देखने को मिला । स्कूल की प्रिन्सिपल श्रीमती मिथलेश सोम ने आए अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया व स्कूल के स्टाफ़ का इस सारे खेलों में मेहनत ओर लगन से तैयारी करवाने के लिए प्रशंसा की ।