लंदन : इंग्लैंड के स्टार स्ट्राइकर हैरी केन का कहना है कि टीम के ऑलटाइम गोल स्कोरर वेन रूनी के इस रेकॉर्ड को हासिल कर पाना संभव है। रिपोर्ट के अनुसार, केन ने कहा कि रूनी के रेकॉर्ड को हासिल किया जा सकता है लेकिन यह अभी उनका लक्ष्य नहीं है।
रूनी ने इंग्लैंड के लिए 53 गोल किए हैं। हालांकि, वह अब अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल जगत से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में केन के पास उनके रेकॉर्ड को हासिल करने का मौका है।
उन्होंने अब तक 19 गोल किए हैं। केन ने कहा, ‘यह रेकॉर्ड हासिल करना संभव है लेकिन अभी हम इससे काफी दूर हैं। मैं अपने लक्ष्यों को तय करना सही नहीं समझता, क्योंकि भविष्य में काफी चीजें हो सकती हैं। अगले कुछ वर्षों में देखा जाएगा कि मैंने कितने गोल किए।
आशा है कि मैं फिट और स्वस्थ रहूं और टीम के कोच मुझे शामिल करें। रूनी के रेकॉर्ड को हासिल करना संभव है लेकिन मैं अभी इस बारे में नहीं सोच रहा हूं।’