छात्र रुचि का ध्यान अवश्य रखें : एसडीएम

0
442

फरीदाबाद : खेड़ी कला स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोशल जस्टिस फाउंडेशन द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम फरीदाबाद सतवीर सिंह मान ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया तथा शत प्रतिशत रिजल्ट आने वाले अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सतवीर सिंह मान ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ संस्कारी भी होना बहुत जरूरी है , बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार आगे बढ़ने का मौका दिया जाए माता पिता तथा अध्यापक को बच्चों की रुचि का ध्यान अवश्य रखना चाहिए अगर उन्हें समय पर सहयोग मिला तो बड़ा होकर सफल इंसान बनेगा। इस अवसर पर संस्था द्वारा बनाया गया हरियाणा गान की सीडी भी मुख्य अतिथि को भेंट की
सोशल जस्टिस फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक रिटायर्ड एयर वाइस मार्शल के एस मेहता, रिटायर्ड जज एचपी सिंह , सीडब्ल्यूसी के पूर्व चेयरमैन एचएस मलिक, शिक्षाविद डॉक्टर एमपी सिंह, एसएस भडाना ने भी अपने विचार रखे । समारोह के अवसर पर समाज उत्थान में उल्लेखनीय योगदान देने पर एचएस मलिक को समाज रत्न अवार्ड से सम्मानित भी किया गया । इस कार्यक्रम में पौधे वितरण तथा स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। सफल मंच संचालन सेंसर पाल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के समापन पर स्कूल की प्रिंसिपल नीरू भाटिया सोशल जस्टिस फाउंडेशन अध्यक्ष रामरतन नर्वत ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रवीन कंसल , राजेश मलिक, एम एल चौधरी, रामरतन फौजी, कमल सिंह , प्रशांत शर्मा व आकाश सहित दर्जनों अभिभावक व अध्यापकगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here