जेएमसी प्रोजेक्ट्स को 514 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं के ठेके मिले

0
432

नई दिल्ली:जेएमसी प्रोजेक्ट्स (इंडिया) ने सोमवार को जानकारी दी कि उसे आवासीय एवं व्यावसायिक परियोजनाओं और कारखानों से जुड़े कार्यों के लिए 514 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। ‘कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड’ की अनुषंगी जेएमसी प्रोजेक्ट्स सिविल इंजीनियरिंग और इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण से जुड़े क्षेत्रों में काम करती है। कंपनी ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि उसे 514 करोड़ रुपये मूल्य के नए ऑर्डर मिले हैं। इनमें दक्षिण एवं पश्चिमी भारत में कुल 295 करोड़ रुपये मूल्य की आवासीय एवं वाणिज्यिक परियोजनाएं और पूर्वी भारत में 112 करोड़ रुपये के कारखानों से जुड़े कार्यों के ठेके शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि उसने पूर्वी भारत में संस्थागत भवन से जुड़ा 107 करोड़ रुपये का ठेका भी हासिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here