फरीदाबाद,।हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक रवि डफरिया, सतेंद्र कुमार, डा. समीत शर्मा तथा पुलिस पर्यवेक्षक रामकुमार ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं।सामान्य चुनाव पर्यवेक्षकों व पुलिस पर्यवेक्षक ने लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में कहा कि चुनाव के दौरान जो भी टीमें विधानसभाओं के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात है, जो 24 घंटे निरंतर चेकिंग करें तथा संदिग्ध गतिविधि अगर कहीं पर मिलती है, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें सभी नाकों पर कड़ी निगरानी रखें। उत्तरप्रदेश की सीमा व उस तरफ जाने वाले रास्तों की कड़ी निगरानी की जाए। इसके अलावा आम्र्स एक्ट के अनुसार लाइसेंसधारकों के हथियार समय पर जमा कर लिए जाएं, ताकि पूरी चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करवाया जा सके। पुलिस विभाग द्वारा आपराधिक प्रवृति के लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए। संदिग्ध स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला जाए, ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों तक संदेश पहुंचे कि चुनाव के दौरान कोई भी संदिग्ध गतिविधि की जाती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वायड टीमें, विडियो सर्विलेंस टीमें आदि अपनी निगरानी को हर समय जारी रखें।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। चुनाव डयूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी डयूटी का निर्वहन तत्परता से साथ करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस अधिकारी व कर्मचारी को जहां भी नियुक्त किया गया है, वह अपनी डयूटी को अच्छी प्रकार से निभाएं। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र पृथला के रिटर्निंग अधिकारी एवं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी विवेक कालिया, फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह, बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) बडख़ल पंकज सेतिया, विधानसभा क्षेत्र बल्लभगढ़ के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) त्रिलोकचंद, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) फरीदाबाद अमित कुमार व तिगांव विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।