दमिश्क :इजरायली युद्धक विमानों से दागी गई मिसाइलें दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक गोदाम से जा टकराईं, जिससे गोदाम को काफी नुकसान पहुंचा लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
सीरियाई सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीरिया की सरकारी मीडिया ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि मध्यरात्रि से करीब 45 मिनट पहले दक्षिण से आ रहे इजरायली विमान ने दमिश्क के आस-पास के क्षेत्रों में कई मिसाइलें दागीं। सीरियाई वायु रक्षा इकाइयों ने अधिकतर मिसाइलों को गिरा दिया। हालांकि इसमें अन्य लक्षित स्थानों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।