फलस्तीनी क्षेत्र: इज़राइल ने गजा पट्टी पर स्थित हमास शिविर में देर रात हमला किया। यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब सीमा पर तनाव में एक फलस्तीनी की मौत हो गई और एक इज़राइली सैनिक घायल हो गया था।इज़राइल और हमास के बीच एक अनौपचारिक युद्धविराम संधि के चलते हफ्तों तक रही शांति के बाद इनघटनाओं ने यहां एक बार फिर तनाव बढ़ने के संकेत दिए हैं।इज़राइल के एक अधिकारी ने बताया कि संधि के तहत इज़राइल के रास्ते कतर से गजा तक भेजे जाने वाला नगद हिंसा को देखते हुए बुधवार को नहीं भेजा जाएगा।