सरकार का सहयोग करें संस्थाएं : प्रदीप दहिया

0
288

फरीदाबाद, |(राजेंद्र सिंह ) सैक्टर-12 में जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक संस्था, औद्योगिक संस्था व आरडब्ल्यूए की बैठक बुलाई, जिसकी अध्यक्षता हुडा प्रशासक प्रदीप दहिया ने की। उन्होंने सभी को कहा कि शहर की संस्थाएं गरीब व दिहाडीदार मजदूर जिनको खाने के लिए नहीं है उनकी सहायता के लिए आगे आए व बढ़चढ़ कर इसमें भाग लें। उन्होंने सभी को शहर के नियमों की पालना करने तथा अपने आस पडोस में ऐसा कोई व्यक्ति बाहर से आया हो या फिर उसको खांसी, जुकाम, उल्टी की ज्यादा शिकायत हो इसकी जानकारी भी हेल्पलाइन नंबर 0129 2221000 पर दें। उन्होंने सैक्टर-18 आरडब्ल्यूए के संस्थापक व प्रधान रजत चौधरी तथा भगवान श्री लक्ष्मीनारायण धाम द्वारा चलाए जा रहे ऐसे लोगों के लिए रोजाना एक हजार लोगों के खाने की भी प्रशंसा की। उनको जब खाने की पैकिंग के बारे में बताया गया कि यह संस्था दो सब्जी, दाल, चावल, अचार व चपाती अच्छी पैकिंग में करके लोगों को दे रहें है जिससे एक तो गंदगी नहीं फैलती साथ में खाने में सुविधा रहती है, क्योंकि उसमें चम्मच भी साथ में दे रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार ने भारत कालोनी व खडी पुल जगह बताई वहां पर संस्था ने खाना तुरंत भिजवाया। इसके अलावा रैडक्रास सोसायटी की उपचेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने भी राजीव नगर में बताया वहां भी खाना भिजवाया गया। हुडा एस्टेट अफसर रिगन कुमार व रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद के सचिव विकास कुमार, सदस्य एमपी ङ्क्षसह ने भी रजत चौधरी व राजेंद्र नारंग और सूरजमल द्वारा किए जा रहे सहयोग की प्रशंसा की। राजेंद्र नारंग व रजत चौधरी ने बताया कि वह अपने प्रयासों से खाना बनवा रहे हैं और अपने संसाधनों से ही इसका वितरण कर रहे हैं जिसमें सरकार द्वारा दिए गए कोरोना से बचाव के मानको का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिन वाहनों में खाना ले जाया जा रहा है उसे पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है तथा जिस जगह पर बनाया जा रहा है उसे भी सेनिटाइज किया गया है। खाना वितरित करने वाले मास्क व गल्बस पहनकर वितरित कर रहे हैं। इस अवसर पर राहुल चौधरी, महावीर बिश्रोई, शिव गुप्ता ने खाना वितरित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here