औद्योगिक संगठन डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने प्रदेशवासियों के लिये कॉटन मास्क प्रदान करने की आरंभ की मुहिम

0
206

फरीदाबाद । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्वान पर प्रमुख औद्योगिक संगठन डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने प्रदेशवासियों के लिये कॉटन मास्क प्रदान करने की मुहिम आरंभ की है। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने बताया कि एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य मैसर्ज जे पी निट फैब के अजय कॉक ने इस प्रक्रिया में एक लाख मास्क डोनेट किया है जिसकी पहली कन्साइनमैंट 25 हजार तैयार मास्क की है, जो कि वाशेवॅल और रि-यूजेएबिल हैं। यह मास्क क्षेत्रीय ड्रग वेयरहाउस गुडग़ांव को दिये गये हैं। मल्होत्रा ने बताया कि कोविड-19 विरूद्ध जंग में डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और इसके सदस्य सुदृढ़ता के साथ खड़े हैं और जे पी निट फैब सहित एटीएम एक्सपोर्ट, अंबुजा ओवरसीज ने मास्क वितरण की दिशा में पग बढ़ाएं हैं। मल्होत्रा ने बताया कि एसोसिएशन के सदस्यों के सहयोग से संगठन ने रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जबकि बीपी, मधुमेह, आक्सीजन की 200 से अधिक लोगों की जांच की गई। कोविड-19 के प्रति जागरूकता लाने के लिये पोस्टर वितरित किये गये जिसमें बताया गया कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। एसोसिएशन के महासचिव विजय आर राघवन ने बताया कि इसके साथ-साथ रैडक्रास सोसायटी को भी वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई। जे पी मल्होत्रा ने अजय कॉक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा है कि यह राष्ट्रहित और मानवता की सेवा में एक बड़ा कदम है, जिसे सदैव याद रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here