भारतीय महिला हॉकी टीम ने स्पेन से 1-1 से खेला ड्रॉ

0
464

 

मर्सिया: भारतीय महिला हॉकी ने पहला मुकाबला करीबी अंतर से हारने के बाद दूसरा इंटरनैशनल मैच स्पेन से 1-1 से ड्रॉ खेला। गुरजीत कौर ने भारत के लिए 43वें मिनट में गोल दागा लेकिन मेजबान टीम के लिए 6 मिनट बाद मारिया टोस्ट ने बराबरी का गोल कर दिया ।

पहले मैच में स्पेन ने भारत को 3-2 से हराया था लेकिन इस मैच में भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा। पहले क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं हो सका। दूसरे क्वॉर्टर में भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे स्पेन के गोलकीपर ने बचा लिया। हाफटाइम तक दोनों टीमों गोलरहित बराबरी पर थीं लेकिन तीसरे क्वॉर्टर की शुरुआत में ही स्पेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला। भारतीय गोलकीपर ने उसे बचा लिया।

इसके बाद भारत ने हमले तेज करते हुए पेनल्टी कॉर्नर बनाया जिस पर ड्रैग फ्लिकर गुरजीत ने गोल दागा। भारत की बढ़त ज्यादा देर कायम नहीं रही और स्पेन ने 49वें मिनट में बेहतरीन फील्ड गोल के दम पर वापसी की। आखिरी क्वॉर्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी। भारतीय टीम तीसरा मैच मंगलवार को खेलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here