भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलिंपिक टेस्ट टूर्नमेंट जीता

0
456

 

तोक्यो:  भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने राउंड रॉबिन चरण में मिली हार का बदला चुकता करते हुए न्यू जीलैंड को फाइनल में 5-0 से हराकर ओलिंपिक टेस्ट टूर्नमेंट जीत लिया।

कप्तान हरमनप्रीत सिंह (सातवां मिनट) ने पहला गोल किया जबकि शमशेर सिंह (18वां), नीलाकांता शर्मा (22वां), गुरसाहिबजीत सिंह (26वां) और मनदीप सिंह (27वां) ने बाकी गोल दागे। भारत को राउंड राबिन चरण में न्यू जीलैंड ने 1-2 से हराया था।दोनों टीमों ने संभलकर खेलना शुरू किया। भारत को सातवें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर गोल नहीं हो सका लेकिन कप्तान हरमनप्रीत ने उसी मिनट मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके टीम को बढ़त दिलाई।

भारतीय टीम ने गेंद पर नियंत्रण जारी रखा और पहले क्वॉर्टर में 1-0 की बढ़त कायम रही। शमशेर ने 18वें मिनट में भारत के लिए दूसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा।

न्यू जीलैंड की टीम दूसरे क्वॉर्टर में दो बार सर्कल में घुसने में कामयाब रही जबकि भारत ने तीन और गोल दाग दिए। नीलाकांता ने 22वें मिनट में तीसरा गोल किया। इसके बाद गुरसाहिबजीत सिंह और मनदीप ने लगातार गोल दागे।

इसके बाद तीसरे और चौथे क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं हो सका। आखिरी क्वॉर्टर में भारतीय डिफेंडरों ने दमदार प्रदर्शन करके न्यू जीलैंड को कोई मौका नहीं दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here