नरेश नरवाल द्वारा भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस धूमधाम से बनाया गया

0
234

पलवल। उपायुक्त एवं जिला सैनिक एवं अद्र्ध सैनिक कल्याण विभाग पलवल के अध्यक्ष नरेश नरवाल ने बताया कि जिला पलवल में सोमवार को भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने कहा कि इस दिन एकत्रित की जाने वाली राशि को सैन्य सेवारत अधिकारियों, जवानों, सेवानिवृत अधिकारियों, जवानों, युद्ध वीरांगनाओं, भूतर्पूर्व दिव्यांग सैनिकों व उनके आश्रितों की भलाई के लिए खर्च की जाएगी। भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक एवं अद्र्ध सैनिक कल्याण विभाग पलवल के कल्याण अधिकारी सेवानिवृत विंग कमांडर के.के. यादव ने जिला उपायुक्त नरेश नरवाल एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भारतीय सशस्त्र झंडा दिवस का प्रतीक चिन्ह झंडा लगाया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी स्वेच्छा से झंडा दिवस पर राशि दान भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here