पलवल। स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में बडे ही हर्षोल्लास व देशभक्ति-भाव से मनाया जाएगा, जिसके लिए जिला के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों की रिहर्सल नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में परेड,सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पीटी शो, डंबल शो व देश भक्ति से ओत-प्रोत अन्य कार्यक्रमों का जमकर पूर्वाभ्यास किया।
15 अगस्त को 73वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रात: 08:58 बजे हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ध्वजारोहण करेंगे। नगराधीश आशिमा सांगवान ने बताया कि 15 अगस्त को पलवल में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां की जा रही हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन राष्ट्रीय परंपराओं व राष्ट्रभक्ति भावना पूर्ण किया जाएगा। पलवल की जिला स्तरीय फाईनल रिहर्सल 13 अगस्त को स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में होगी।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रात: 08:58 बजे ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य अतिथि परेड टुकडिय़ों का निरीक्षण करेंगे। प्रात: 09:10 बजे से प्रात: 09:30 बजे तक मुख्य अतिथि का संदेश होगा। इसके उपरांत प्रात: 09:30 बजे से प्रात:09:40 बजे तक मार्च पास्ट तथा प्रात: 09:40 बजे से प्रात: 10:00 बजे तक पी.टी. प्रदर्शन किया जाएगा। प्रात: 10:00 बजे से 10:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। प्रात:10:30 बजे से प्रात: 10:40 बजे तक पुरस्कार/ प्रशस्ति-पत्र वितरण होगा। प्रात: 10:40 बजे राष्ट्रगान के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का समापन होगा।