आधुनिक दौर में तकनीकी शिक्षा का बढ़ता नज़र आया महत्व

0
207

फरीदाबाद । आज के आधुनिक दौर में तकनीकी शिक्षा का महत्व दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में अपनाई जाने वाली तकनीकों के बारे में जानकारी हासिल कर इसे संबंधित वर्ग तक पहुंचाना जनहित की दृष्टि से बेहद जरूरी है। ऐसे में कोरोना के चलते शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपनाई जा रही शिक्षा की ऑनलाइन तकनीकों बारे आवश्यक जानकारी प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी रूप से अपनाया जाना स्कूली बच्चो के भविष्य के दृष्टिगत अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह आवश्यक दिशा-निर्देश उपमंडल अधिकारी नागरिक फरीदाबाद जितेंद्र कुमार ने आज ब्लॉक स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हेतु अपनाए जा रही तकनीकों की समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए दिए। इस अवसर पर उन्होंने सक्षम एप, शिक्षामित्र, क्विज पार्टिसिपेशन, अवसर एप जैसी शिक्षा तकनीकों बारे उपस्थित अधिकारियों से अवश्य विचार विमर्श किए। उन्होंने कहा कि इन शिक्षा तकनीकों के माध्यम से एबीआरसी (असिस्टेंट ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर) एवं बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन) टीचर व बच्चों से समीक्षात्मक बैठक कर इन शिक्षा तकनीको की क्षमताओं को और प्रभावी रूप से लागू करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को ऑनलाइन टेक्स्ट बुक, डेली होम वर्क, एजूसेट वीकली पार्टिसिपेशन जैसी गतिविधियों बारे किसी प्रकार की कोई समस्या ना आने पाए। इस बारे संबंधित व्यक्ति ब्लॉक पर अपने कार्य दायित्व का निर्वाह पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करें। बैठक के दौरान ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर मनोज मित्तल एवं एबीआरसी व बीआरसी में उपमंडल अधिकारी नागरिक जितेंद्र कुमार को आश्वासन दिया कि इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि स्कूली बच्चों को उपरोक्त सभी शिक्षा तकनीकों का समूचा लाभ मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here