करीब 25 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों के किए उद्घाटन व शिलान्यास

0
223

पलवल। विधायक दीपक मंगला ने रविवार को ग्राम पंचायत सिहोल व प्रहलादपुर में करीब 25 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया। श्री मंगला ने गांव सिहोल में लगभग साढे तेरह लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन की चार दिवारी का शिलान्यास व गांव प्रहलादपुर में करीब 12 लाख रूपये की लागत से ब्राह्मïण धर्मशाला का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक श्री दीपक मंगला का फूलमालाएं पहनाकर व पगडी बांधकर परम्परागत तरीके से स्वागत किया। विधायक दीपक मंगला ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र में चहुमुंखी विकास के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि पलवल विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में विकास कार्य करवाए जा रहे है। युवाओं को हुनरमंद बनाने के उद्देश्य से गांव दूधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय स्थापित की गई है, जिसमें युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के लिए हुनरमंद बनाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से आवाहन किया कि वे अधिक से अधिक युवाओं को श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित करें ताकि युवा बेरोजगार न रहे। विश्वविद्यालय में समय-समय पर नवीनतम कोर्सिज में प्रवेश लेकर लाभ उठाएं ताकि युवाओं का कौशल विकास विकसित हो सके तथा उनमें रोजगार व स्वरोजगार के प्रति आत्मविश्वास उत्पन्न हो सके। इस मौके पर मंगला ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में है। यह कानून किसानों के हित में दूरगामी नतीजे देने वाले होंगे। कुछ राजनीतिक पार्टियों अपनी रोटियां सेकने के लिए व अपना वर्चस्व बचाने के लिए किसानों के कंधों का इस्तेमाल कर रही हैं। किसान ऐसे लोगों के बहकावे में ना आए और किसानों के हित में इन कानूनों का समर्थन करें। इस मौके पर विधायक ने उनके समक्ष ग्रामीणों द्वारा ग्राम के विकास के संबंध में रखी गई मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायते ग्राम विकास कार्यों के बारे में सूची बनाकर उन्हें दे ताकि उन विकास कार्यों को पूर्ण करवाया जा सके। इस अवसर पर पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, पलवल ब्लॉक पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, मार्किट कमेटी पलवल के पूर्व चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, हरेंद्र तेवतिया, ब्लॉक समिति सदस्य ताराचंद, मंडलाध्यक्ष जोगेंद्र, ग्राम सचिव संदीप, गिरधारी, पूर्व सरपंच पंडित धर्मचंद, बसंता, मनी पंडित, गोकुल, गांव प्रहलादपुर के सरपंच विष्णु, धर्मवीर, रामरत्न, लेखराज, सोहनलाल, वेद, निरात्तम, पदम, नंदकिशोर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here