भारी बारिश की सम्भावना के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी की किसान खेत मजदूर बचाओ यात्रा 18 सितम्बर तक स्थगित : कौशल ततारपुर

0
219

पलवल : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कौशल ततारपुर ने बताया की प्रदेश में चल रही किसान खेत मजदूर बचाओ यात्रा जोकि 5 सितम्बर 2021 को राजयसभा सांसद व् हरियाणा के सह प्रभारी सुशील गुप्ता के नेतृत्व में रोहतक से आरम्भ हुयी थी उसको 13 सितमबर 2021 सोमवार को पलवल में पहुंचना था और यही पर गाँधी आश्रम में इसका समापन होना था लेकिन मौसम विभाग के द्वारा जारी अगले दो दिन में भारी बारिश की चेतवानी के कारन अब इसको 19 तारीख तक स्थगित करना पड़ रहा है | अब यह यात्रा जिला पलवल में 19 सितम्बर 2021 (रविवार) को जिला पलवल में पहुंचेगी | उन्होंने बताया की यह यात्रा पुरे प्रदेश में बहुत ही सुचारु रूप से करतकर्ताओ में जोश भरते हुए प्रसेश 67 विधान सभाओ से होकर निकल चुकी है | इस यात्रा ने प्रदेश के लोगों की एक नए और ईमानदार राजनितिक विकल्प की खोज को पूरा करते हुए प्रदेश की जनता के सामने एक मजबूत विकल्प पेश किया है | तीन काळा कानूनों को लेकर धरने पर बैठे किसानो में भी इस यात्रा ने एक नयी ऊर्जा व् जोश का संचार किया है |
कौशल ततारपुर ने बताया की इस यात्रा के स्वागत को लेकर जिले की चारो विधान सभाओ में पार्टी के नेता व् कार्यकर्ताओ में भरी जोश व् तयारी है | उन्होंने कहा की मौसम के मद्देनज़र सिर्फ समय में बदलाव हुआ लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओ के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं आयी है बल्कि अब दोगुने उत्साह के साथ पार्टी के साथी इस यात्रा में भाग लेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here