FDI आकर्षित करने के मामले में दिल्ली-एनसीआर ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया

0
423

नई दिल्ली : सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) आकर्षित करने के मामले में दिल्ली-एनसीआर ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन और इंडस्ट्री ऐंड इंटरनल ट्रेड (DIPP) की ओर से जारी आंकड़े दिखाते हैं कि वित्त वर्ष 2018-19 के पहले 9 महीनों में दिल्ली में 57,333 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया है। 2016-17 के पहले 9 महीनों में सर्वाधिक FDI (49%) हासिल करने वाले महाराष्ट्र के हिस्से में लगातार गिरावट आ रही है। कुल FDI में इसकी हिस्सेदारी 2017-18 की समान अवधि गिरकर 32% रह गई तो 2018-19 के पहले 9 महीनों में इसका कब्जा 24 फीसदी हिस्से पर ही है।

दूसरी तरफ, FDI में दिल्ली की हिस्सेदारी बढ़ी है। 2016-17 के पहले 9 महीनों में 14 फीसदी से बढ़कर इसकी हिस्सेदारी 2017-18 की समान अवधि में 17 फीसदी हो गई। 2017-18 के पहले 9 महीनों में इसने 25 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लिया है।

2018-19 (अप्रैल-दिसंबर) में सर्वाधिक FDI के मामले में दिल्ली-एनसीआर और महाराष्ट्र के बाद क्रमश: कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलाडु और पुद्दुचेरी और गुजरात का नंबर आता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here