मुंबई: बजट के बाद से ही शेयर बाजार में मातम पसरा है। लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 28.83 अंक (0.07%) टूटकर 38,701.99 जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.75 अंक (0.17%) फिसलकर 11,536.15 पर खुला। 9:28 बजे तक शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 17 शेयरों के भाव चढ़ते दिखे जबकि शेष 14 शेयरों में गिरावट आई। वहीं, निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में खरीदारी जबकि शेष 24 शेयरों में बिकवाली हो रही थी।सेंसेक्स के जिन शेयरों में खरीदारी का जोर था, उनमें यस बैंक 1.48%, टाटा स्टील 0.85%, कोटक महिंद्रा बैंक 0.63%, एनटीपीसी 0.62% जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.55% तक मजबूत हो गया। वहीं, निफ्टी के उछाल वाले शेयरों में जी एंटरटेनमेंट का भाव 1.81%, कोल इंडिया 1.79%, यस बैंक 1.48%, गेल 0.95% जबकि ब्रिटैनिया 0.92% का भाव चढ़ गया।
बात कमजोर हुए शेयरों की करें तो टीसीएस (1.94%), बजाज फाइनैंस (1.71%), टाटा मोटर्स (1.16%), बजाज ऑटो (0.72%) और टाटा मोटर्स डीवीआर (0.54%) सेंसेक्स के कमजोर हुए शेयरों में शामिल रहे। वहीं, निफ्टी के टूटते शेयरों में टीसीएस 2.19%, बजाज फाइनैंस 1.38%, टाटा मोटर्स 1.16%, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.16% और हिंडाल्को 1.16% तक कमजोर हो गए।