गणेश प्रतिमा का किया विसर्जन

0
352

 

नई दिल्ली। गीता भवन मंदिर दरियागंज में गणपति के हवन के बाद उनके प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस मौके पर तमाम भक्तों का जमावड़ा लगा था और सभी भक्तों ने भगवान गणेश की वंदना और आरती की। गीता भवन मंदिर दरियागंज के अध्यक्ष डॉ.प्रेम अग्रवाल ने कहा कि गणेश महोत्सव का कार्यक्रम हर वर्ष इस मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस महोत्सव में भाग लेने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं और उनकी मुरादें पूरी होती है। गीता भवन मंदिर दरियागंज के महामंत्री व सहयोग दिल्ली के अध्यक्ष मनोज जैन ने कहा कि गणेश महोत्सव में मंदिर की ओर से तमाम सुविधा उपलब्ध रहता है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि गणेश महोत्सव का हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है, उन्होंने कहा गणेश मूर्ति का विसर्जन पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इको फ्रैंडली किया गया। इस अवसर पर मंदिर के कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here