फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मैं खुशियों के खजाना संस्था ने बच्चों के साथ मिलकर बहुत उत्साह पूर्वक आजादी का जश्न मनाया! पुलवामा कांड में समर्पित हो गए शहीदों को शत शत नमन करते हुए देश भक्ति गीत सुनाए! दर्शन गर्ग जी ने अपने शब्दों में बच्चों को स्वतंत्रता दिवस को मनाने का उद्देश्य समझाया ,
उमा गर्ग सावित्री शर्मा प्रभा वर्मा सविता जी मीनू अग्रवाल उषा सिंह जी ने देश प्रेम व भारत को गुलामी के बेड़ियों से मुक्त कराने में जिन शहीदों ने जान की कुर्बानी दे दी उन्हीं के नमन करते हुए देश भक्ति गीत गाकर प्रोग्राम में समा बांधा लावण्या नामक 5 साल की बच्ची ने फ्रीडम फाइटर के बड़े उत्साह पूर्वक नाम गिनाने लगी और देश भक्ति गीत गाकर डांस किया मिलकर सभी ने वंदे मातरम भारत माता की जय कार के नारे लगाए सभी मस्ती से झूमने लगे बच्चों ने रस्सी कूद कूद कर डांस किया सभी बच्चों बड़ों को तीन रंग के रिस्ट बैंड वेजेस बाद में प्रसाद के रूप में बिस्किट स्वीट्स इत्यादि दी गई हमारी संस्कृति हमारी अमूल्य धरोहर है भारत की संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन बनाए रखने के लिए हम भारतवासी प्रत्येक पर्व को बड़े उत्साह व उल्लास पूर्वक मनाते हैं
ए वतन ए वतन आवाद रहे तू आजादी के रंग में रंगा है देश खूब,