फरीदाबाद। प्रदेश की बीजेपी सरकार एक ओर जहां उच्च शिक्षा के लिए बजट में वृद्धि कर रही हैं, अधिकतर कालेजों में पढ़ाने के नाम पर बच्चों से मोटी-मोटी फीस लेकर एडमिशन किया जाता है। वही दूसरी ओर कॉलेजों में छात्रों को पढ़ाने के लिए स्टाफ की कमी के चलते छात्रों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। फरीदाबाद जिले के सोहना रोड़ गाँव जक़ोपुर में रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज है जिसमें आसपास और अन्य जिलों के कई छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस कालेज में मात्र कुछ ही अध्यापक नियुक्त हैं। जिस वजह से छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है और वह पूरी तरह से अपनी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं। अपनी इस समस्या को लेकर रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के छात्रों ने एनएसयूआई फरीदाबाद के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना से मुलाकात की। उन्होंने विकास फागना को कालेज में शिक्षकों की कमी से अवगत कराया। विकास फागना ने छात्रों की समस्या को सुन कर गाँव जक़ोपुर जाकर कालेज पहुंचे। जहां विकास फागना के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कालेज प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को देखकर कालेज के डीन बी.के. सिंह, अनिल प्रताप विकास फागना को आश्वासन दिया कि दो-चार दिन में हम इस समस्या का निवारण कर देंगे ओर अध्यापकों की नियुक्ती करवाऐंगे तांकि भविष्य में छात्रोंं की पढ़ाई पर असर ना पड़े। वहीं विकास ने कालेज के डीन से कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या का निवारण कालेज प्रबंधन ने नहीं किया और कोई उचित निर्णय नहीं लिया और अध्यापकों की भर्ती नहीं की तो रावल इंस्टिट्यूशन के खिलाफ वह एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे और और प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री को कॉलेज के खिलाफ एक्शन लेने की मुहिम छेड़ देंगे। इस प्रदर्शन के दौरान विकास ने बताया कि रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में स्टाफ की कमी के चलते छात्र अपनी पढ़ाई से वंचित रह रहे हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री को देखना चाहिए कि कॉलेजों में जो पढ़ाई करवाई जाती है उसमें शिक्षक का कितना रोल रहता है और स्कूल के प्रबंधक कमेटी का कितना रोल। विकास फागना के अनुसार उन्होंने कहा कि उन्होंने कॉलेज प्रबंधन कमेटी से बात कर ली है। इस प्रदर्शन के मौके पर उनके साथ एनएसयूआई के लोकेश, बित्तु सिंह, गौरव फागना, अभिषेक शर्मा, दीप राजपूत, शिवम् शर्मा, रोहित राजपूत, अवधेश, इंदरजीत, मोहित, साहिल खान, निखिल, विशु, रोहित, तरुण, सचिन रावत, नितेश गोस्वामी, अमानदीप, देवंश, संतोष, अमित, गौरव, नवीन, विवेक, आशिश आदि सदस्य मौजूद रहे।