कैसे हो पॉलीथिन मुक्त हरियाणा, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और अर्जेंटीना की सीनेटर विभा भारद्वाज के बीच हुई चर्चा

0
417

 

फरीदाबाद: अर्जेंटीना की सीनेटर और वहां की सरकार में मंत्री विभा भारद्वाज की हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल से मुलाकात हई..इस मौके पर दोनों मंत्रियों के बीच प्रर्यावरण संरक्षण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, खास कर पॉलीथिन धरती और यहां के पर्यावरण के साथ जीव जंतुओं के लिए कितना खतरनाक है इस विषय पर बात हुई, हरियाणा को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए उसके एवज में जो उपयोग किया जाएगा डॉ. विभा ने विपुल गोयल को उसके बारे जानकारी दी…अर्जेंटीना की सीनेटर और सांइटिस्ट विभा ने बताया कि हरियाणा को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए एलगी बायो प्लास्टिक का उपयोग सबसे आसान और प्रदूषण रहित होगा। ये एलीमेंट प्रोटीन सप्लीमेंट है लिहाजा इसका शरीर और पर्यावरण पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा उन्होंने बताया कि देखने में ये आता है कि ज्यादातर लोग सामान लाने के बाद पॉलीथिन को फेक देते हैं जिन्हें खाने से जानवरों की मौत हो जाती है, लेकिन इस एलगी बायो प्लास्टिक को चाहें तो उपयोग करने के बाद खाया भी जा सकता है, क्योकि ये प्रोटीन सप्लीमेंट है। मूल रूप से हरियाणा के विभानी की रहने वाली डॉ विभा ने बताया कि मेरी जन्मभूमि भिवानी, हरियाणा है इस लिए यहां के पर्यावरण से मुझे ज्यादा लगाव है लिहाजा देश और दुनिया में पर्यावरण संरक्षण से पहले हरियाण को पॉलीथिन मुक्त बनाने की पहली कोशिश होगी।

चर्चा के दौरान पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पॉलीथिन के उपयोग के दुष्परिणाम से सभी वाकिफ है ऐसे में अगर एलगी बायो प्लास्टिक का उपयोग आसान और सस्ता के साथ प्रदूषण रहित है तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here