पलवल। उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभाकक्ष में एनएचएम, वैक्सीनेशन, टी.बी., कोविड-19, ई-संजीवनी, आयुष्मान भारत व पीएनडीटी, मलेरिया के संदर्भ में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर करने के लिए निर्देश दिए। कोविड-19 वैक्सीन की तैयारी की जायजा लेने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि वैक्सीन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहले से ही प्लानिंग कर लें। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के गांवों में लिंगानुपात की स्थिति का विवरण लघु सचिवालय पलवल के बोर्ड पर प्रदर्शित करें। बैठक में लाभार्थियों की सूची व वैक्सीन स्टोरेज की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि प्रदेश सरकार वर्ष 2025 तक प्रदेश को टीबी मुक्त करवाने के लिए प्रयासरत है। सभी विभागों को इसके लक्षणों जैसे की 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी व कफ एवं बुखार के बारे में अवगत कराया गया और उन्हें यह भी निर्देश दिए गए कि इस जानकारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को जागरूक किया जाए ताकि समय से अपनी जांच करवाकर टी.बी. का इलाज मिल सके। सभी दवाई विक्रेताओं को निर्देश दिए कि (एचवीसैड्यूल) को बिना डॉक्टर की पर्ची के लिखे ना बेचे। अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त-से-सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
शिक्षा, पंचायत, श्रम विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अंतर्गत आने वाले स्वच्छता, स्पिट एटिक्यूऐट्स इत्यादि का ध्यान रखे और अपने अंतर्गत आने वाले व्यक्तियों को इसके बारे में जानकारी दें। आंगनवाडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की यदि किसी भी बच्चे में टीबी के लक्षण पाए जाते है तो उसको तुरंत उनके परिवार व आशा वर्कर्स को जानकारी दी जाए ताकि समय पर उनको सही इलाज मिल पाए। सिविल सर्जन ने उपस्थिति को एनएचएम, वैक्सीनेशन, टी.बी., कोविड-19, ई-संजीवनी, आयुष्मान भारत व पीएनडीटी, मलेरिया के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दी। सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सा अधिकारियो को अपने संस्थान पर सभी कर्मचारियो की मीटिंग करने व आगामी तैयारी करने के निर्देश दिए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. योगेश मलिक ने बताया कि जिले में पहले चरण के लिए कुल 4230 लाभार्थी है और सभी का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर किया जा चुका है व जिले में 5 लाख कोविड वैक्सीन रखने का इंतजाम कर लिया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत, अतिरिक्त उपायुक्त, सतेंद्र दूहन, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अमित, एसडीएम होडल संदीप अग्रवाल, हथीन एसडीएम वकील अहमद, नगराधीश दिनेश कुमार, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप, जिला राजस्व अधिकारी, डीडीपीओ शमशेर सिंह नेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेंद्र, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता सुदेश कुमार, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अर्चित वाट्स, जिला खेल अधिकारी मैरी मसीह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पलवल मीनाक्षी चौधरी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठï, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. योगेश मलिक, उपसिविल सर्जन डा. रेखा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के वरिष्ठï चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।