पलवल: विराट हिंदुस्तान संगम पलवल द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय पलवल कैंप में विक्रम संवत 2076 और पहले नवरात्रे के उपलक्ष्य में आज विद्यालय के प्रांगण में हवन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से की गई। हवन का आयोजन राजकीय उच्च विद्यालय पलवल कैम्प के मुख्य अध्यापक नवल किशोर और संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश तेवतिया जी की अध्यक्षता में किया गया। स्कूल के टीचर बृजभूषण शास्त्री ने हवन किया।
स्कूल के मुखिया नवल किशोर जी ने विद्यार्थियों को बताया कि हमें अपने संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए और अपना नववर्ष जो विक्रम संवत के अनुसार मनना चाहिए। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष राजेश मंगला ने बताया कि हमें अपनी संस्कृति को नहीं बुलाना चाहिए और विवाह संस्कार, रीति रिवाज, नामकरण और हवन विक्रम संवत के अनुसार होते हैं इसी महीने में स्कूल, कॉलेज, कंपनियों का नया सत्र शुरू होता हैं इसके बाद मुकेश तेवतिया ने बताया कि हमें अंग्रेजी नववर्ष ना मना करके अपने विक्रम सम्वत वाले वर्ष को मनाना चाहिए क्योंकि प्रकृति में भी चारों तरफ चारों तरफ नई उमंग, पेड़ों में नए पत्ते, पौधों में नए-नए फूल आते हैं और हमारी फसल पक कर तैयार होती है जो किस महीने से कटनी स्टार्ट हो जाती है इसके बाद विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी विद्यार्थियों के साथ सभी अध्यापक अजीत, विनोद, मंजू अहूजा, दीप्ति, प्रीति, कांता गायत्री और संगठन के जिला महामंत्री जय सिंह गुलिया उपाध्यक्ष महेश, देवेंद्र, नरेश, ताराचंद शशिबाला आदि उपस्थित रहे।