लीवरपूल: टोटेनहैम हाट्सपर ने रविवार को यहां गुडिसन पार्क में हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबले में एवर्टन को 6-2 से हराया । इस जीत से हाट्सपर और शीर्ष पर चल रहे लीवरपूल के बीच सिर्फ छह अंक का अंतर रह गया है। विजेता टीम की ओर से सोंग ह्युंग मिन और हैरी केन ने दो-दो जबकि डेले अली और क्रिस्टियन एरिकसन ने एक-एक गोल दागा। एवर्टन को मैच में सबसे पहले थियो वालकोट ने बढ़त दिलाई थी लेकिन टीम अच्छी शुरुआत को बकरार नहीं रख पाई और इसके बाद जिलफी सिगुरोसन ही टीम की ओर से एक अन्य गोल कर पाए। एएफपी