हरियाणा पुलिस सिपाही पदों की परीक्षा के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

0
152

फरीदाबाद, 05 अगस्त। जिलाधीश जितेंद्र यादव ने जिला में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला द्वारा पुलिस विभाग के पुरुष सिपाही पदों के के लिए आगामी 7 व 8 अगस्त को ली जाने वाली परीक्षाओं के सफल व सुचारू संचालन के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए के मद्देनजर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिलाधीश ने बताया कि जिला फरीदाबाद जिला में सिपाही पद की भर्ती के लिए बनाए गए 90 परीक्षा बनाए गए हैं। जिनमें दोनों दिन प्रातः कालीन तथा सायं कालीन परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। जिला में इन सभी परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा संचालन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 19 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

ये सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करेंगे। जिलाधीश जितेंद्र यादव ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के लिए तहसीलदार निशा साहरण, नायब तहसीलदार कन्हैयालाल, नायब तहसीलदार यशवंत सिंह, नायब तहसीलदार दिनेश कुमार, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग हितेष कुमार, सब डिविजनल अभियंता हरियाणा कृषि विपनान बोर्ड प्रदीप कुमार, सब डिविजनल अभियंता सिंचाई विभाग देवेन्द्र, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी बीएण्ड आर प्रदीप सिंधु, कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी मनोज सैनी, सब डिविजनल अभियंता रामप्रकाश सहरावत, एचएसवीपी कार्यकारी अभियंता अजीत सिंह, एचएसवीपी कार्यकारी अभियंता जगदीश सरोत, सहायक निदेशक औद्योगिक एवं सुरक्षा विभाग नवीन हुड्डा, सबडिवीजन अभियंता हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड भूमित, कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी अश्वनी गौड, कार्यकारी अभियंता एमसीएफ जीपी बधवा, सब डिविजनल एचएसवीपी जितेंद्र कुमार, सब डिविजनल अभियंता एचएसवीपी राजेंद्र कुमार, कार्यकारी अभियंता हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड रमेश देशवाल तथा सहायक निदेशक उद्योग एवं सुरक्षा विभाग विला कृष्ण को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। ये सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर आगामी 8 व 9 अगस्त को प्रातः कालीन और सायं कालीन मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में कानून कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here