पलवल । हरियाणा सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस के माध्यम से फाईलों का संचालन करने की हिदायत जारी की है। इसका मुख्य उद्वेश्य समयबद्घ तरीके से फाईलों का निपटान व कागज रहित प्रक्रिया शुरू की जा सके।
उपायुक्त श्री नरेश नरवाल ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय व एसडीएम पलवल के कार्यालय की फाइलों का ई -ऑफिस के माध्यम से संचालन शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ई-ऑफिस की ट्रेनिंग भी दिलाई गई। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों को ई-ऑफिस प्रक्रिया के माध्यम से कागज रहित करने का निर्णय लिया है और शीघ्र ही सभी कार्यालय ई-ऑफिस से जुड़ जाएंगेे। इसके लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। जो भी विभाग ई-आफिस में बेहतर कार्य करेगा उसे गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।