कैलिफॉर्निया राज्य के अनाहिम शहर के पहले सिख मेयर बने हैरी सिंह सिद्धू

0
467

वॉशिंगटन ।भारतीय-अमेरिकी कारोबारी हैरी सिंह सिद्धू कैलिफॉर्निया राज्य के अनाहिम शहर के मेयर निर्वाचित हुए हैं। सिद्धू 2002 से 2012 के बीच 8 साल तक अनाहिम सिटी काउंसिल के सदस्य रहे हैं।

उन्होंने 6 नवंबर को हुए मध्यावधि चुनाव में एशलेघ एटकेन को हराया। वह शहर के पहले सिख मेयर होंगे। मैं सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहा हूं कि अपने शहर को एकजुट रखने और नेतृत्व करने का मुझे मौका मिल रहा है।’

भारत में जन्मे सिद्धू अपने अभिभावकों के साथ 1974 में अमेरिका गए और फिलाडेल्फिया में बस गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here