गुलबदीन नैब ने बांग्लादेश से हार का ठीकरा खराब फील्डिंग पर फोड़ा

0
437

 

साउथैम्पटन: अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने वर्ल्ड कप मुकाबले में सोमवार को बांग्लादेश से मिली हार के लिए अपनी टीम की खराब फील्डिंग को कसूरवार ठहराया है। अफगानिस्तान ने मैच में कई कैच छोड़े और खराब फील्डिंग की। बांग्लादेश ने इस मैच में 7 विकेट पर 262 रन बनाए जिसके बाद शाकिब अल हसन के 5 विकेटों की बदौलत अफगानिस्तान को 200 रन पर ऑलआउट कर दिया।नैब ने कहा, ‘टॉस जीतना अच्छा रहा लेकिन हमने कई कैच छोड़े और फालतू रन भी दिए। हमने खराब फील्डिंग के कारण करीब 30-35 रन ज्यादा दे डाले।’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा पहले 10 ओवर में अच्छी गेंदबाजी भी नहीं की।’

कैप्टन गुलबदीन नैब ने कहा, ‘हम लक्ष्य हासिल कर सकते थे लेकिन शाकिब ने बेहतरीन गेंदबाजी की। वह दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं। उनके पास काफी अनुभव है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दिखा।’ उन्होंने स्टार स्पिनर राशिद खान की फील्डिंग पर निराशा जताई।

उन्होंने कहा, ‘राशिद अपनी तरफ से 100 फीसदी दे रहे हैं लेकिन फील्डिंग अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। वह भी इससे दुखी हैं। मैने उनसे सिर्फ गेंदबाजी पर फोकस करने को कहा। फील्डिंग की वजह से उनकी लय भी खराब हो रही है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here