पलवल, 30 जुलाई। स्वतंत्रता दिवस समारोह को परंपरागत रूप से मनाने के लिए नगराधीश अंकिता अधिकारी ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में नगराधीश ने विभिन्न विभागों की ओर से किए जाने वाली तैयारियों व प्रबंधों बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नगराधीश ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट आदि की रिहर्सल, स्टेज व आंगतुकों के बैठने व पेयजल की व्यवस्था, समारोह स्थल पर साफ-सफाई व सजावट तथा पारितोषिक वितरण संबंधी कार्यों की तैयारी संबंधित विभाग व अधिकारी समय पर पूर्ण कर लें। स्वतंत्रता समारोह में कोविड-19 की हिदायतों की पालना भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंन इस दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह पर फेस मास्क लगाना सुनिश्चित करें।
बैठक में सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी नरेन्द्र, पलवल मार्किट कमेटी के सचिव नरवीर सिंह, नगर परिषद के कनिष्ठï अभियंता कृष्ण कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे है।