गौशाला को हर संभव सहायता देंगी सरकार : सिंगला

0
321

गुडगांव : गुडगांव के विधायक सुधीर सिंगला ने सेक्टर 9 स्थित श्री राधा कृष्ण गौशाला का दौरा किया और हर संभव सहायता के लिए आश्वासन भी दिया। गौशाला के संदर्भ में आ रही समस्याओं के लिए गुड़गांव के विधायक सुधीर सिंगला ने संचालिका सविता कटारिया से विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने अपने निजी कोष से पांच ट्रोली तुड़ा भी दिया। उन्होंने इस अवसर पर गौ माताओं को हरा चारा, गुड आदि खिलाया और गौशाला का दौरा भी किया। उन्होंने सर्वप्रथम गौशाला के हस्पताल का निरीक्षण किया । जहां घायल गायों का उपचार होता है। उन्होंने इस अवसर पर डॉक्टरों व स्टाफ की तारीफ की जो उनकी देखभाल करते हैं। उसके बाद उन्होंने अंधी गायों के बाड़े को भी देखा। गौशाला की साफ सफाई के लिए वह बड़े ही खुश नजर आए। उन्होंने इस अवसर पर सफाई कर्मचारीयों को सम्मानित भी किया। उनके साथ प्रसिद्ध समाजसेवी व श्री सिद्धेश्वर मंदिर महासभा के महासचिव राम अवतार गर्ग बिट्टू , गौशाला चेयरमैन इंद्रपाल सल्ले, गौशाला के प्रवक्ता अजय शर्मा भी मौजूद थे।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गौ माता की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है । आज मेरा सौभाग्य है कि मैं गौशाला में सेवा के लिए आया हूं हमारी सरकार भी निरंतर प्रयास कर रही है कि कोई भी गाय गौशाला में भूखी ना रहे । इसके लिए हमने प्रदेश की सभी गौशालाओं में स्पेशल अनुदान राशि जारी की है। वह सभी गौशालाओं को मिल गई है। उन्होंने कहा कि श्री राधा कृष्ण गोशाला गुड़गांव की सबसे बड़ी गौशाला है। जिसमें लगभग 2900 गोवंश है। जिसकी संचालिका सविता कटारिया एक महिला है। जो कि अच्छी तरह से देखभाल कर रही है। मैं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से यह विश्वास दिलाता हूं कि जो भी संभव सहायता होगी वह हम हमेशा करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी गौ माता की सेवा को सबसे बड़ा पुण्य मानते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here