सरकार तीन खनन क्षेत्रों की करेगी नीलामी

0
481

नईदिल्ली:  सरकार की इस महीने और मार्च में तीन खनन क्षेत्रों की नीलामी की योजना है। इन खानों में 28.02 करोड़ टन के भंडार का अनुमान है। खनन मंत्रालय के मुताबिक इनमें दो खानें चूना-पत्थर और एक ग्रेफाइट की है। छत्तीसगढ़ में स्थित चूना-पत्थर के खानों की नीलामी आठ फरवरी और 11 फरवरी को होगी। झारखंड में स्थित ग्रेफाइट खान की नीलामी दो मार्च को होगी। चूना-पत्थर के दो खनन क्षेत्रों की नीलामी के लिए पिछले साल छह अक्टूबर को निविदा आमंत्रित की गई थी। वहीं ग्रेफाइट खान के लिए 25 दिसंबर को निविदा आमंत्रित की गयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here