सरकार द्वारा चलाई परिवार पहचान-पत्र योजना

0
234

पलवल। उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि सरकार ने सभी परिवारों को एक पहचान देने के उद्देश्य से परिवार पहचान-पत्र योजना चलाई है। सरकार की योजना है कि भविष्य में सरकार की जनकल्याणकारी सभी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान-पत्र के माध्यम से दिया जाएगा। अभी तक अगर किसी परिवार ने अपना पहचान-पत्र नहीं बनवाया है या अभी तक अपडेट नहीं करवाया है तो वह अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर अपना पहचान-पत्र बनवा सकते हैं या अपडेट करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान-पत्र भविष्य में बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा, इसलिए इसे अपडेट करवाते समय सही-सही विवरण दें। इसमें किसी भी प्रकार की गलती की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राज्य के सभी निवासियों का परिवार पहचान-पत्र बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। परिवार पहचान पत्र को भविष्य में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ा जाएगा। परिवार पहचान पत्र को बुढ़ापा पैंशन, विधवा पैंशन, पारिवारिक पैंशन, लाडली, विवाह शगुन योजना तथा राशन आवंटन, नये बीपीएल राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), बेरोजगारी भत्ता, सक्षम योजना, सरकारी एवं निजी स्कूलों व कालेजों में प्रवेश के लिए शर्तों अनुसार वेटेज देने जैसी संबंधी विभिन्न योजनाओं के साथ जोड़ा जाना है। उन्होंने आमजन का आवाहन किया है कि समय रहते अपना परिवार पहचान पत्र अपने नजदीकी सीएससी के माध्यम से अपडेट करवा लें ताकि सरकार द्वारा दी जा रही सरकारी योजनाओं या सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here