पलवल जिला में अब 12.76 लाख क्विंटल गेहूं व 2992 मीट्रिक टन सरसों की हुई सरकारी खरीद – डीसी

0
307

पलवल, 05 मई।कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बावजूद पलवल जिला में खरीद केंद्रों पर व्यापक प्रबंध के चलते गेंहू खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। जिला की मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखकर अब तक लगभग 12 लाख 76 हजार 585 क्विंटल से अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है। वहीं हथीन व पलवल अनाज मंडी में सरसों के लिए बनाए गए विशेष खरीद केंद्रों पर 2992 मीट्रिक टन सरसों खरीदी जा चुकी है।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने जिला में अब तक हुई खरीद की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए बताया कि पलवल जिला में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद 20 अप्रैल को आरंभ हुई थी। जिला की मुख्य मंडियों व अतिरिक्त खरीद केंद्रों पर पहले दिन 16506 क्विंटल, दूसरे दिन 58911 क्विंटल, 22 अप्रैल को तीसरे दिन 71018 क्विंटल, 23 अप्रैल को एक लाख आठ हजार 740 क्विंटल, 24 अप्रैल को एक लाख 78 हजार 890 क्विंटल, 25 अप्रैल को 84 हजार 250 क्विंटल, 26 अप्रैल को 17 हजार 990 क्विंटल, 27 अप्रैल को एक लाख 68 हजार 870 क्विंटल, 28 अप्रैल को एक लाख 14 हजार 671 क्विंटल, 29 अप्रैल को 8495 क्विंटल, 30 अप्रैल को एक लाख 30 हजार 18, पहली मई को एक लाख 28 हजार 889 क्विंटल, दो मई को 86 हजार 990 क्विंटल, तीन मई को दो हजार क्विंटल तथा 4 मई को एक लाख 706 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई।
उन्होंने बताया कि जिला की मुख्य अनाज मंडियों के साथ ही अतिरिक्त खरीद केंद्रों पर गेहूं व सरसों की खरीद सुचारू ढंग से जारी है। वहीं हथीन में अब तक 2115 मीट्रिक टन व पलवल में 877 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है। मंडियों में खरीद के साथ-साथ उठान का कार्य भी लगातार जारी है। पलवल व हथीन मंडी से अब तक 2562 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। मंडियों में सोशल डिस्टेंस की पालना को लेकर अभी सीमित संख्या में किसानों को बुलाया जा रहा है लेकिन जिला के किसान निश्चिंत रहें उनकी फसलों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।
उन्होंने कहा कि 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की कीमत मंडियों से गेहूं की उठान होने के साथ ही किसानों के खातों में जमा करा दी जाएगी। इन खरीद केन्द्रों में व्यवस्था बनी रहे, हर खरीद केन्द्र को सेनिटाईजेशन के अलावा हर किसान व कर्मचारी के लिए मास्क का प्रबंध किया गया है व हैंड सेनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग के भी प्रबंध किए गए हैं। इस बार मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की उपज खरीदी जा रही है। सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया को अब तक जारी रखा है। वहीं जिला में अन्य राज्यों से आने वाले गेहूं-सरसों की आवक पर रोक लगाने के लिए धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही मंडीवार अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है ताकि किसानों को मंडी में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here