जिला वासियों के लिए अच्छी खबर, पिछले 96 घंटों में गुरुग्राम में करोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं- उपायुक्त

0
329

गुरुग्राम|उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा आमजन के सहयोग के चलते जिला गुरुग्राम में पिछले 4 दिन अर्थात पिछले 96 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं आया है। यह केवल लोगों के सहयोग व जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के आपसी तालमेल के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने पुनः अपील करते हुए कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और एक दूसरे के संपर्क में ना आए। कोरोना वायरस संक्रमण को केवल सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखते हुए ही हराया जा सकता है, इसलिए लोग सरकार द्वारा जारी हिदायतो को गंभीरता से लेते हुए इनका पालन करें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि गुरुग्राम जिला में जल्द ही स्थिति में और सुधार आएगा और लोग सामान्य तौर पर अपना जीवन व्यतीत कर सकेंगे। उन्होंने जिलावासियों का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उनके घर द्वार के निकट दी जाएगी लेकिन लोग धैर्य रखें और घबराएं नहीं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लोगों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने की दिशा में प्रयासरत है । खाद्य आपूर्ति के अलावा जन सुविधाओं को भी जिलावासियों तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था बनाई गई है ताकि लोगों को लॉक डाउन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here