आंध्र प्रदेश: भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु शुक्रवार को तिरुमाला के तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंची। उनके साथ परिवार के लोग भी मौजूद थे। उन्होंने अपने परिवार के साथ भगवान बालाजी के दर्शन किए और अभिषेकम सेवा में भी हिस्सा लिया।हाल ही में पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ चैंपियनशिप में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने फाइनल में ओकुहारा को 21-7, 21-7 से करारी शिकस्त दी थीइस खास उपलब्धि को अपने नाम करने के बाद स्वदेश लौटकर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री किरण रिजीजू से भी मुलाकात की थी। खेल मंत्री ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए 10 लाख रुपये का इनाम भी दिया। बता दें वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाली सिंधु पहली भारतीय खिलाड़ी हैं।