नार्थईस्ट को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंचा गोवा

0
601

मडगांव: फेरान कोरोमिनास के दो गोल की मदद से एफसी गोवा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मुकाबले में शुक्रवार को यहां नार्थईस्ट यूनाइटेड को 5-1 से करारी शिकस्त दी। गोवा के लिए फेरान कोरोमिनास ने 59वें तथा 84वें, इदु बेदिया ने 69वें, हुगो बोउमोस ने 71वें और मिग्वेल फर्नांडेज ने इंजुरी टाइम (93वें मिनट) में गोल किया।

नार्थईस्ट यूनाइटेड टीम के लिए एकमात्र गोल कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने 91वें मिनट में किया। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गये इस मैच में जीत से टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी। गोवा की 11 मैचों में यह छठी जीत है।

उसके खाते में अब 20 अंक हो गए हैं। नार्थईस्ट के 12 मैचों से 20 मैच हैं लेकिन सत्र की दूसरी हार ने उसे अंक तालिका में चौथे स्थान पर धकेल दिया है। इन दोनों टीमों के बीच गुवाहाटी में खेला गया मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here