वैश्विक रुख से तय होगी बाजार की चाल

0
412

 

 

नई दिल्ली:  इस हफ्ते वैश्विक शेयर बाजारों की दिशा वैश्विक रुख से तय होगी। निवेशक अमेरिका और ईरान के बीच टकराव और वैश्विक व्यापार परिदृश्य पर करीब से नजर रखेंगे। विश्लेषकों ने यह बात कही। अमेरिकी ड्रोन को मार गिराने और दो तेल टैंकर्स पर हमले के बाद पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से पिछले सप्ताह शेयर बाजार प्रभावित हुआ।अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के ईरान पर हमले के आदेश और बाद में इसे वापस लेने की खबरें आने के बाद शुक्रवार को कच्चे तेल के दाम में तेजी रही। सैमको सिक्यॉरिटीज और स्टॉकनोट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिमीत मोदी ने कहा, ‘इस हफ्ते बाजार में बजट नीतियों के नतीजों पर अटकलें शुरू हो जाएंगी। वैश्विक कारक घरेलू शेयर बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं और पश्चिमी एशिया में किसी भी तरह की टकराव की स्थिति शेयर बाजारों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।’

विशेषज्ञों ने कहा कि निवेशकों की नजर रुपये की चाल और कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव पर रहेगी। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के खुदरा वितरण के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा, ‘व्यापार युद्ध और भू-राजनीतिक तनाव को देखकर निवेशक अपना रुख तय करेंगे। इन कारकों के जल्द समाप्त होने की संभावना नहीं है।’ पिछले सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 257.58 अंक यानी 0.65 प्रतिशत गिरा। सेंसेक्स शुक्रवार को 407.14 अंक यानी 1.03 प्रतिशत गिरकर 39,194.49 अंक पर बंद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here