मेक्सिको के हिदाल्गो में गैसोलीन पाइपलाइन विस्फोट

0
477

मेक्सिको: मेक्सिको के हिदाल्गो प्रांत में गैसोलीन पाइपलाइन विस्फोट की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है।आईएमएसएस जन स्वास्थ्य सेवा ने गुरुवार रात को इसकी पुष्टि की। आईएमएसएस ने एक बयान में कहा कि विस्फोट में घायल हुए 11 लोग अब भी स्वास्थ्य सेवा के अस्पतालों में दाखिल हैं।बता दें कि हिदाल्गो प्रांत के लाओलिलपन में 18 जनवरी की रात को पाइपलाइन से लीक हो रहे ईंधन को इकट्ठा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग रिसाव स्थल पर जुट गए थे, जिसके बाद पाइपलाइन में विस्फोट हो गया था। हादसे में घायल लोगों का उपचार मेक्सिको के अस्पताल में चल रहा है। कुछ और घायल लोगों को इलाज के लिए अमेरिका के अस्पतालों में भी भेजा गया है।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, जिस वक्त पाइपलाइन में हादसा हुआ करीब 500 से अधिक लोग वहां ईंधन चोरी करने के लिए इकट्ठा हुए थे। बता दें कि मेक्सिको में ईंधन चोरी एक बड़ा मुद्दा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here